भारतीय संगीत (INDIAN MUSIC) May 2020 Class – II
Syllabus for May 2020
Revise the song 'chhoti chhoti jeevan gaadi' learnt last month.
छोटी-छोटी जीवन गाड़ी
छोटी-छोटी जीवन गाड़ी हाथ से नहीं बनती है x2
दूर-दूर गुजरती है, x2
ऐसी अद्भुत गाड़ी है x2
छोटी छोटी जीवन गाड़ी हाथ से नहीं बनती है
1 कोई इंजन से नहीं चलती, दो पैरो पे चलती है, x2
दूर-दूर गुजरती है, x2
ऐसी अद्भुत गाड़ी है x2
छोटी छोटी जीवन गाड़ी हाथ से नहीं बनती है
२. इठलाये रे बलखाये रे छुक छुक गाड़ी चलती है x2
मेरा दिल धड़काए x2
हाए रे झूला झुलाए x2
नींद उड़ाए चैन चुराए हाए रे ऐसे चलती है x२
दूर-दूर गुजरती है, x2
ऐसी अद्भुत गाड़ी है x२
छोटी छोटी जीवन गाड़ी हाथ से नहीं बनती है
3 जो ईश्वर ड्राइवर नहीं तो, गाड़ी बेशक गिरती है x2
मौत का घण्टा बजता है, x2
तभी तो गाड़ी रुकती है x2
छोटी-छोटी जीवन गाड़ी हाथ से नहीं बनती है
दूर-दूर गुजरती है, x2
ऐसी अद्भुत गाड़ी है x2
दूर-दूर गुजरती है, x2
ऐसी अद्भुत गाड़ी है x2
छोटी छोटी जीवन गाड़ी हाथ से नहीं बनती है x2
छोटी छोटी जीवन गाड़ी हाथ से नहीं बनती है
learn the following 2 new songs , one is a nature song and the other is about the importance of the environment in our lives.
a a) जगमगाते तारे- टिम टिम टिम टिम नीलगगन के
तारे
b) पर्यावरण महत्त्व गीत - हवाएं पत्ते पानी, पेड़ जंगल सबसे सोणा है,
हम बच्चे प्यारे प्यारे
टिम टिम टिम टिम नीलगगन के तारे
झिलमिल झिलमिल धरती के हैं सितारे
हम बच्चे प्यारे प्यारे, हम बच्चे प्यारे प्यारे हम
हँसना सीखा हमसे फूलों ने
कोयल ने सिखलाया गाना
हा हा हा हा हा
गुन गुन गुन गुन,
गुंजन करते भँवरे कारे - कारे
रंग बिरंगी तितलियाँ, जैसे हैं रंग हमारे
बच्चे प्यारे प्यारे हम - 2
हम सरिता की इठलाती लहरें
पुरवैया का गीत सुनाना
रिमझिम रिमझिम ; सावन के मीठी मंद फुहारें
सन सन सन सन, मस्त हवा के झोंकें है मतवारे हम बच्चे प्यारे प्यारे हम
हवाएं पत्ते पानी
हवाएं पत्ते पानी, पेड़ जंगल सबसे
सोणा है,
अगर तुम हो तो इतना ही जरूरी इनका होना है I
हवाएं मैली मत करना, कि जब तुम सांस लोगे,
ये पल वापस नहीं आएगा जब तुम सांस लोगे,
उगाओ ज़िन्दगी और याद करो दिल को बोना है,
हवाएं पत्ते पानी, पेड़ जंगल सबसे
सोणा है,
पेड़ लगाओ, छानो हवाएँ, साफ़ करो,
अपनी ज़मीन से इतना तो इन्साफ करो I
Learn the correct tune, rhythm and the words properly. remember to stop when music is played.
stay home, have fun learning and singing the songs.
|
No comments:
Post a Comment